ठंड में हमारे मुंह में से भाप क्यो निकलती हैं? Amazing and interesting facts


सर्दी में हमारे मुंह से भाप क्यों निकलती है? इसका क्या कारण है? और क्या आपको पता है कि अगर हमारी body के सारे muscles को निकालकर एक ही जगह fit कर दिया जाए तो वह कितना वजन उठा पाएगा? 

ऐसे ही amazing और interesting facts आज आप जानोगे। चलो शुरू करते हैं-

 Fact no. 7-

June 2016 में Twitter में बहुत बड़ा hacking attack हुआ था और करीब 3,30,00000 लोगों का Twitter account hack हो गया था और उनमें से करीब 1,20,000 लोगों का पासवर्ड था 12345678।

Fact no. 6-

Chile का Alacama Desert एक ऐसी जगह है जहां पर कभी भी बारिश नहीं हुई। हां, जब से पृथ्वी की शुरुआत हुई है तब से एक बूंद भी वहां बारिश नहीं हुई।

Fact no. 5-

अगर एक human body के सारे muscles को combine कर दें तो वह करीब 25 ton तक का वजन उठा सकता है।

Fact no. 4-

अगर आप दो गिलास लो जिनमें से एक में ठंडा पानी है और दूसरे में गर्म, तो अगर आप उन दोनों को fridge में रखोगे तो कौन सा गिलास पहले बर्फ बनेगा? आप कहोगे कि सीधी सी बातें हैं ठंडा वाला जल्दी बर्फ बनेगा क्योंकि वह पहले से ही ठंडा है, लेकिन नहीं गर्म पानी ज्यादा जल्दी बर्फ बनेगा और ठंडा पानी देर में बर्फ बनेगा। इसे scientist ने mpemba effect कहा है।

Fact no. 3-

जब आप शर्माते हो तो आपके गालों के साथ-साथ आपका पेट भी लाल होता है यानि शर्माते वक्त आपका मुंह तो लाल होता ही है जिसका scientific कारण यह है कि उस time आपके मुंह में ज्यादा blood पहुंचने लगता है और साथ ही आपके पेट की lines भी लाल हो जाती हैं।

Fact no. 2-

घोड़ा बहुत तेज दौड़ता है यह आपको पता ही होगा लेकिन जो ostrich होता है, शुतुरमुर्ग होता है वह घोड़े से भी तेज दौड़ता है।

Fact no. 1-

सर्दी में सुबह-सुबह मुंह में से भाप क्यों निकलती है? तो इसका जवाब है कि जो आप निकलता हुआ देखते हो वह असल में पानी होता है आपको यह पता ही होगा कि आप oxygen लेते हो और जब आप सांस छोड़ते हो तो CO² बाहर निकलती है। तो बात यह है कि सिर्फ CO² ही बाहर नहीं निकलती बल्कि साथ में पानी भी बाहर निकलता है लेकिन वह आपको दिखता नहीं है क्योंकि वह invisible होता है और इसे invisible रहने के लिए warm temperature चाहिए, energy चाहिए। ठंड में उसे warm temperature और energy नहीं मिल पाती जिसकी वजह से वह बाप बनकर निकलता है।


Motivational story | 200 Rs. से 2000 करोड़ तक का सफर | Madan Paliwal |


   

            Madan Paliwal


अक्सर लोग बड़े target hit करने के चक्कर में छोटे target को भूल जाते हैं। लोग सोचते हैं कि जब भी कुछ करूंगा बड़ा करूंगा और यहीं पर लोग गलती कर बैठते हैं। इसी से related एक real story है Madan Paliwal की Miraj group के founder जिन्होंने ₹200 से शुरू किया और 2000 करोड रुपए तक का सफर तय किया। कैसे? आइए जानते हैं।

जब Madan 7वी कक्षा में थे तभी से उन्होंने अपने business की शुरुआत कर ली थी। हालांकि वह उसमें successful नहीं हुए क्योंकि उस time उनके पास इतना पैसा नहीं था। शुरुआत करने का एक सबसे बड़ा फायदा यह हुआ कि उन्हें business की knowledge हो गई कि business कैसे किया जाता है।

 हजार लोग ऐसे होते हैं जो सोचते हैं कि मैं कुछ बड़ा करूंगा पर उनमें से एक ऐसा होता है जो कि छोठी ही सही लेकिन शुरुआत कर देता है और वो उन हजार लोगों से कहीं आगे होता है क्योंकि उसने शुरुआत कर ली है।

Madan Paliwal ने बचपन में ही सोच लिया था कि मैं बड़े होकर business ही करूंगा। आगे चलकर उन्होंने कई सारे business किए। जैसे की नमकीन बनाने का, plastic bags बेचने का यहां तक कि उन्होंने अपने दोस्त के वहां पर एक पाव भाजी वाले के पास भी काम किया। उनमें उन्हें सफलता तो नहीं मिली पर वह निराश भी नहीं हुए क्योंकि वह सोचते थे कि business मे loss profit तो होता ही है, यही सोचकर वह आगे बढ़ते रहें और नई-नई चीजें try करते रहे। लगातार failure मिल रही थी और जिम्मेदारियां भी उनकी बढ़ रही थी इसलिए उन्होंने अपनी condition देखते हुए एक government job join कर ली। हालांकि उनका सपना businessman बनने का था, वह जॉब से खुश नहीं थे पर फिर भी उन्होंने अपनी situation देखते हुए यह काम किया। वह खाली time में सोचते रहते थे कि मैं क्या business कर सकता हूं।

  एक बार public transport करते वक्त उनके पास वाले ने उन्हें तंबाकू offer किया जिससे उनके मन में एक idea आया कि ये business हो सकता है फिर उन्होंने Miraj group की स्थापना की और उनका मिराज तंबाकू बहुत famous हुआ। और उनका यह business बहुत successful रहा और आगे चलकर उन्होंने बहुत सारे fields में अपना हाथ अपनाया और बाद में उन्होंने फिल्म production में भी अपना हाथ बढ़ाया।   उन्हें sports में भी interest था इसलिए उन्होंने stadium भी खोला और सारे बिजनेस उनके सफल रहे। उन्होंने 1987 में almost ₹200 से अपना business शुरू किया था पर आज उनका पूरा business का value 2000 करोड़ से भी ज्यादा है।

अगर Madan अपने business की शुरुआत ही नहीं करते, अपनी situation को देखकर government job में ही रहते तो क्या वो आज इतने बड़े मुकाम पर होते हैं? पूरी story को सिर्फ तीन लाइन में समझ लो-

1. जो करना है,  शुरुआत कर दो।

2. Fail हो तो अटकना मत आगे बढ़ते जाना।

3. अगर कुछ करना है तो आगे बढ़ना ही पड़ेगा, risk लेना ही पड़ेगा और अपने comfort zone से बाहर आना ही पड़ेगा, otherwise कुछ नहीं हो सकता।


How to increase memory power? अपनी स्मरण शक्ति को कैसे बढ़ाए?

           

  Increase memory power within 7 days

  क्या आपके साथ ऐसा होता है कि आप कुछ याद करते हो पर उसे ज्यादा देर तक याद नहीं रख पाते और आप अपनी learning power को increase करना चाहते हो, तो आज मैं आपको कुछ ऐसे tips दूंगा जिससे आपकी learning power और intelligence 10 गुना बढ़ जाएगी।

  अगर आपको अपनी learning power बढ़ानी है तो आपको अपने mind को शांत करना होगा आप notice करना आपका दिमाग पूरे दिन busy रहता है आपके दिमाग में बहुत सारी images और बातें चलती रहती हैं। आपको बस अपने mind में जो बातें चल रही हैं उन्हें शांत करना है और अगर इसे आप सिर्फ 1 हफ्ते तक करोगे तो आपका माइंड खुद शांत हो जाएगा और आपकी समझने की शक्ति और intelligence बढ़ जाएगी क्योंकि जब आपका माइंड शांत रहता है तब वह ज्यादा अच्छी तरह से काम कर पाता है। इसके बाद आप यह भी चाहोगे कि मेरी intelligence तो ऐसे बढ़ जाएगी पर memory power कैसे बढ़ेगी? तो किसी भी चीज को हम अपने 5 senses की मदद से याद रख पाते हैं हमारे 5 senses हैं:

(a) Visual: किसी चीज को देखकर याद करने को visual learning कहते हैं। जैसे आपने road पर किसी कार को देखा और उसे याद रख लिया यानी आपने उस कार की image को अपने मन में बैठा लिया। इसमें आपने visual learning का प्रयोग किया। 

(b) Auditory sense: यानी आवाज को याद रखना। आपने अपने favourite singer के गाने तो जरूर सुने होंगे, तो उनकी आवाज आपको याद रहती है। इसे ही ऑडिटरी लर्निंग कहते हैं।

(c) Olfactory sense: किसी भी perfume की smell आपको इसी olfactory sense यानि nose की मदद से याद रह पाती है।

(d) Taste: अपनी favourite dish की taste आपको याद रहती है तभी तो वो आपकी favourite है। यह आपको इसी की मदद से याद रह पाती है।

(e) Feel: किसी गरम तवे पर हाथ रखना कैसा लगता है यह आपको पता ही होगा तो यह आप इसी sense की मदद से कर पाते हो।

  हमारा brain किसी computer से भी ज्यादा तेज होता है। और अब आप सोच रहे होगे कि अगर हमारा दिमाग computer से भी ज्यादा तेज है तो हम चीजों को याद क्यों नहीं कर पाते? तो इसका जवाब है कि आपको चीजों को याद रखने की सही technique नहीं पता।आप अगर किसी चीज को याद रखना चाहते हो तो आप रट्टा मारते हो और आप यहां सिर्फ एक sense यानि Auditory sense का इस्तेमाल करते हो अगर आपको 5 senses मिली है तो आप एक sense का इस्तेमाल क्यों कर रहे हो? अगर आप पांचों senses का use करके किसी चीज को याद करोगे तो आपको वह कई सालों तक भी याद रहेगी। जब भी आप कोई चीज याद कर रहे हो तो उसे रटने की जगह उसे feel करो। अगर आप कोई line याद करना चाहते हो तो आप अपने माइंड में उसकी एक story create कर दो फिर वह लाइन आपको सालों साल तक याद रहेगी।

  कई बार ऐसा भी होता है कि आपने सब कुछ अच्छी तरह से याद कर लिया पर exam time पर आपको वह सब याद नहीं रहता यह होता है ये आपकी state of mind, आपकी exam के डर की वजह से होता है। आप जब भी exam hall में बैठो तो exam शुरू होने से पहले 10 से 15 बार गहरी सांस लो। इससे आपके अंदर ज्यादा oxygen जाएगी और आप relax हो जाओगे, जिससे आप सब कुछ याद रख पाओगे। 


Amazing superpower in our body that you don't know.


 आप सोचते होंगे कि अगर मेरे पास भी super-power होती तो कितना मजा आता। लेकिन चिंता मत करो आपकी body में ऐसी super-powers है जिनके बारे में आप अनजान हो। तो आज मैं आपको इन्हीं superpowers के बारे में बताऊंगा और इन्हें हासिल करने की technique भी बताऊंगा।

1. Body temperature control.

यह बहुत ही cool superpower है इस superpower से आप अपने body temperature को अपनी मर्जी से control कर सकते हो। यह कैसे करें? तो इसके लिए आपको सिर्फ और सिर्फ अपने mind के thoughts को control करना होगा। आपको daily meditation करनी होगी और जब भी आपको अपनी body temperature को control करना हो तो आपको अपने mind में सिर्फ body temperature के बारे में सोचना होगा इसके सिवा और कुछ भी नहीं। तभी आप अपने body temperature को control कर पाओगे।

2. Super strength.

ये ऐसी superpower है जिसकी मदद से आप की strength है वह कई गुना बढ़ जाएगी। यह तब सक्रिय होती है जब आप जिंदगी और मौत के बीच खड़े होते हो। एक बार एक 18 साल का लड़का जो किसी काम से बाहर जा रहा था उसे एक car ने hit किया और उसके ऊपर चढ़ गई। उस कार का वजन 1500 किलोग्राम था। हालांकि वह अभी भी जिंदा था। तभी एक दूसरे लड़के ने उसे देखा और भागते हुए उसके पास आया और उस कार को उठाकर side कर दिया इसे देखकर सब लोग बहुत हैरान हो गए। ऐसे बहुत सारे cases हो चुके हैं जिसमें लोगों ने ऐसे काम किए हैं जो एक आम इंसान के लिए impossible है यह power आप किसी भी time activate कर सकते हो पर इसके लिए आपको आपने mind को एहसास दिलाना होगा कि आप एक जिंदगी और मौत की situation में हो, यह सिर्फ meditation से ही हो सकता है।

3. Slowing down time.

मान लो कि अगर आप laptop या mobile में online पढ़ाई कर रहे हो तभी आपके घर में कोई gun लेकर आ जाए तो क्या होगा। आपको उसे देखकर डर तो लगेगा ही और साथ ही आप एक ऐसी feeling को experience करोगे जो आप नहीं जानते। वो है slow down time। एक बार एक scientist ने कई सारे police officer से एक सवाल किया कि जब आप किसी mission पर होते हो तब आपको कैसा feel होता है। तो उनमें से 90% ने इसी slow down time के बारे में कहा। जब उनके पास सोचने के लिए ज्यादा time नहीं होता तब उनका माइंड चीजों को उनके लिए slow कर देता है ताकि उन्हें सही decision लेने के लिए ज्यादा time मिल सके।

अगर आपको यह सारी power हासिल करनी है तो आपको meditation करना होगा, अपने mind को अपने control में लाना होगा और zero thought वाली state में जाना होगा। यह थी कुछ super-power जो आप भी अपने अंदर meditation के through ला सकते हो।

Don't change your goal by the negative thinking of others









x


   एक office था जिसमें एक मैडम काम करती थी और उनका स्वभाव ऐसा था कि हर चीज में उन्हें गलती नजर आती थी। उन्हें कितनी भी अच्छी चीज दिखाओ उन्हें उसमें गलती ही दिखती थी। वो सोचती थी कि मैं best हूं, मेरे जैसा कोई नहीं है, मेरे जैसा कोई नहीं सोचता वगैरा वगैरा।उनके साथ जो काम करते थे वो उनमें भी गलती निकालती रहती थी कि ये गलत है, यह सही नहीं है, कोई कितना भी अच्छा काम कर ले वो उसमें गलतियां ही निकालते रहती थी।                                                                              एक बार ऐसा हुआ कि मैडम अपने cabin में बैठी थी उसमें एक खिड़की थी जिसके सामने एक बड़ी सी building थी तो उसमें एक आंटी कपड़े सुखाने आई फिर madam ने अपने बाजू वाले से कहा कि देखो कि वो कितने गंदे कपड़े सुखा रही है, उसे कपड़े धोने आते भी हैं या नहीं। Building भी कितनी गंदी पड़ी है कितना कचरा हो रखा है और बाजू वाले ने ठीक है ठीक है कह कर बात टाल दी। पर अब ये रोज का हो गया वो कपड़े सुखाने आती और madam उसमें गलतियां निकालती रहती।         एक दिन जब आंटी कपड़े सुखाने आई तो वो अपना शो चला रही थी। उसी time उनके boss वहां पर आ गए और सोचने लगे कि ये तो काम ही नहीं कर रही है और फिर उसने उससे कहा कि क्या कर रही हो? उसने कहा कि यह देखो सर देखो वो क्या कर रही है कितने गंदे कपड़े सुखा रही है उसकी बिल्डिंग कितनी गंदी पड़ी है। ऐसे लोगों को मैं बता रही हूं सर कुछ करना नहीं आता। उसके बॉस ने कहा कि वो ऐसा क्यों कर रही है इसका जवाब मैं कल दूंगा। अगले दिन उसी time पर जब वो मैडम अपने cabin में आई और देखा कि आज तो building इतनी साफ है कपड़े भी कितने अच्छे लग रहे हैं। फिर वो दौड़ती हुई अपने बॉस के पास गई और कहने लगी कि आपने तो कहा था कि इस सवाल का जवाब मैं कल दूंगा लेकिन आज तो कोई problem ही नहीं है आज तो सब कुछ साफ है तो बोस ने कहा कि मैंने कुछ नहीं किया मैंने तो बस तुम्हारे cabin के कांच साफ करवा दिए हैं। इससे मैडम को बहुत शर्मिंदगी महसूस हुई।                                      ऐसा ही आपकी life में भी होता है। जब भी आप कुछ अलग करने जाते हो, अपने आसपास के लोगों से कुछ अलग करने जाते हो तो आपको ऐसे negative सोच वाले लोग मिलेंगे ही मिलेंगे। ऐसा कभी नहीं हो सकता कि आपको हर कोई कहे कि तू जो कर रहा है अच्छा कर रहा है ऐसा हो ही नहीं सकता। 100 में से 90 लोग आपको आगे बढ़ने से रोकेंगे। आप उनकी बातों पर ध्यान मत दो अगर कोई एक भी आपको यह कह रहा है कि तू जो कर रहा है करते रहे तो उसकी बातों पर ध्यान दो।                        ये कहानी मैडम जैसो के लिए नहीं है जो अपना नजरिया सुधारें। यह आंटी जैसे लोगों के लिए है जो दूसरों की घटिया सोच की वजह से अपना लक्ष्य छोड़ देते हैं इसलिए कभी भी दूसरों की सोच से अपना लक्ष्य मत बदलो और आगे बढ़ते रहो।




































































Motivational story of the famous company Bata.

 


  कहते हैं कोई भी काम छोटा नहीं है जिस भी field में आप काम कर रहे हो उस काम को उस field को आप बहुत बड़े level पर ले जा सकते हो अगर आप चाहो तो, आज की story में आपको दो बातें सीखने मिलेंगी। पहली ये कि जो भी आप काम कर रहे हो वो पूरा करके ही दम लो चाहे वह कितना भी मुश्किल हो। दूसरा ये कि कोई भी दुनिया में कुछ भी कर सकता है अगर वो चाहे तो। चलो शुरू करते हैं-

  एक परिवार था जिनका काम था मोची का जूते बनाते थे सदियों से उनके सारी generation जूते ही बनाती थी उसी परिवार के एक लड़के ने सोचा कि मुझे इसी काम को बहुत ही बड़े level पर ले जाना है और अरबों की कंपनी खड़ी करनी है। उसे बहुत ताने सुनने मिले लोग मजाक बनाते थे उसकी उससे कहते थे कि पागल हो गया है क्या? दिमाग खराब हो गया है। जब तेरे बाप दादा नहीं कर पाए तो तू क्या करेगा लेकिन इस लड़के ने तो ठान लिया था कि मुझे करना है तो करना है तो उसने शुरुआत कर दी अपनी बहन और भाई के साथ मिलकर एक छोटी सी दुकान खोली जहां वो लोग जूते बेचा करते थे फिर उन्होंने कुछ लोगों को भी रख लिया जूते बेचने के लिए। उन्होंने business तो शुरू कर दिया लेकिन जरूरी थोड़ी है कि वो चलेगा ही चलेगा। जो भी पैसे उनके पास थे वो सब उन्होंने लगा दिए पर धीरे-धीरे उनका सारा धंधा down हो गया और almost 1 साल के बाद सब कुछ खत्म हो गया। पैसे भी नहीं बचे और production भी बंद हो गया और लोगों ने फिर से ताने मारना शुरू कर दिए लेकिन इस लड़के ने तो सोचा रखा था कि नहीं जब मैंने एक बार काम शुरू कर ही दिया है तो फिर पीछे मुड़ने का तो सवाल ही पैदा नहीं होता मैं उस काम को करते रहूंगा चाहे कुछ भी हो जाए। पैसे नहीं है तो क्या हुआ जूते तो बना ही सकता हूं। मेरा काम है जूते बनाने का ना कि leather के जूते बनाने का।

  एक minus point था कि पैसे नहीं है पर उसने उसे plus point में बदल दिया और canvas के जूते बनाना शुरू कर दिया नई खोज कर दी और लोगों को भी यह जूते सस्ते में पढ़ते थे क्योंकि उसकी production cost कम थी और कंपनी फिर से धीरे-धीरे grow करने लगी। अब उसने सोचा कि मुझे कंपनी और grow करनी है इस तरह से काम करने से तो कुछ नहीं होगा फिर उसने बाकी companies में कैसे production होता है सब सीखा और उसे अपनी कंपनी में apply किया।   

  फिर कुछ time बाद उसके भाई की death हो गई और sister की शादी हो गई लेकिन फिर भी उन्होंने अकेले ही काम जारी रखा।

  अब world war I का time आया और उन्हें military के लिए जूते बनाने का एक बहुत बड़ा offer आया उन्हें इनके लिए 4 से 5 साल तक जूते supply करने थे और इससे उनकी कंपनी बहुत ज्यादा आगे बढ़ गई। Production बढ़ गया उन्होंने showroom बढ़ा दिया और सब कुछ settle हो गया लेकिन जैसे ही world war I end हुई तो पूरी दुनिया में financial crises हो गई जिससे उनकी company घाटे में जाने लगी। लोगों के पास पैसे नहीं थे जूते खरीदने के लिए तो वो कैसे खरीदते। फिर उन्होंने एक बहुत बड़ा decision लिया कि हम जूते का दाम 50% घटा देंगे और company employees ने भी अपने boss की condition समझ कर अपनी salary 40% कम कर दी और फिर जिस दौर में सारी companies घाटे में जा रही थी वही उस कंपनी ने बहुत ज्यादा profit कमाया।
  आज इस कपनी के 70 से ज्यादा देशों में 5300 से ज्यादा showroom है और 18 देशों में इसकी production होती है और उस company का नाम है Bata और उन भाई साहब का नाम है Tomas Bata। ये वही लड़का हैै जिसके बाप दादा वहीं बैठ कर जूते सिला करते थे।

  I hope आपको इस story से inspiration मिला होगा। आपको इससे क्या सीखना मिला comment में जरूर लिखें।

‌‌

Amazing facts about our body.


 

हमारी body देखने में जितनी simple लगती है उतनी है नहीं। आज मैं आपको हमारी amazing body के बारे में कुछ amazing facts बताऊंगा, जो आप सबको हैरान कर देंगे चलो शुरू करते हैं।

Fact no.1-

Saliva (लार)।

मैं उसी लार की बात कर रहा हूं जो आपके मुंह में किसी भी tasty चीज को देखने के बाद आती है जब आप खाना चबाते हो तो यह उस खाने को smooth बनाती है और digestion के लिए तैयार करती है। Amazing बात ये है कि अगर हम किसी इंसान की lifetime की लार को इकट्ठा करें तो वह इतनी होगी कि दो swimming pool को भी भर देगी। है ना amazing बात।

Fact no.2-

Shedding of the skin-

आपकी body आपकी skin को regularly झाड़ती रहती है और आपको पता भी नहीं चलता। क्या आपको पता है कि हर second 600 skin cells आपकी body से झड़ जाती हैं।

Fact no.3-

The power of acid in our body-

हमारे digestive system में एक acid होता है जिसका नाम है hydrochloric acid। यह इतना powerful होता है कि यह कुछ भी गला सकता है कुछ भी का मतलब है कुछ भी। ये इतना powerful होता है कि ये एक blade को भी गला सकता है।

Fact no.4-

Megapixels of an eye-

Camera की quality MP (megapixels)  में मापी जाती है। आपका कैमरा 8mp 12mp 32mp 64mp का होगा पर क्या आपको पता है कि हमारी आंख कितने megapixels की है। ये 576 megapixels की होती है , इसलिए आप अपनी आंखों से इतना clear देख पाते हैं।

Fact no.5-

Length of DNA and Lungs-

हर किसी इंसान के अंदर DNA होता है जिसमें उसके character की सारी information store रहती है अगर आप अपने सारे DNA को खोल दो और एक line में convert कर दो तो वो 1600 करोड़ किलोमीटर तक हो जाएगा और अगर हम अपने lungs यानी फेफड़ों को फैला दें तो वो एक tennis court के जितना हो जाएगा।

तो यह थे कुछ amazing facts हमारी amazing सी  body के बारे में।

10 things you don't know about Einstein


              Genius 

ये नाम सुनते ही हमें दुनिया के Great Scientist Albert Einstein याद आते हैं जिन्हें दुनिया का सबसे बुद्धिमान व्यक्ति माना जाता है और इसी वजह से 14 मार्च उनके birthday को Genius day के रूप में मनाया जाता है आज हम Albert Einstein से related 10 ऐसी बातें जानेंगे जो ना ही आप को किताबों में मिलेगी और ना ही आपने कहीं सुनी होगी।

Fact no.8-

एक बार Albert Einstein की wife से पूछा गया था कि क्या आप अपने husband की theory को समझते हो तो उनका जवाब था नहीं और साथ में उन्होंने ये भी कहा था कि मैं अपने husband को समझती हूं और इन पर भरोसा किया जा सकता है।

Fact no.7-

जब Einstein पैदा हुए तब उनका सिर बाकी बच्चों के मुकाबले बहुत ज्यादा बढ़ा था डॉक्टर ने कह दिया था कि यह मानसिक रूप से विकलांग हैं। Einstein ने 7 साल की उम्र से पहले पढ़ना शुरू ने किया था और Einstein 4 साल की उम्र तक कुछ भी नहीं बोल पाते थे।

Fact no.6-

अगर मैं आपसे पूछूं आपके favourite scientist कौन है तो शायद आप में से कई लोगों के favourite scientist Albert Einstein होंगे और अगर मैं आपसे पूछूं कि Albert Einstein के favourite scientist कौन थे तो वो थे telescope के inventor Galileo Galilie.

Fact no.5-

आप जानते ही होंगे कि Albert Einstein को बचपन में मंदबुद्धि वाला लड़का कहा जाता था और उनकी teacher ने तो यह तक कह दिया था कि यह लड़का जिंदगी में कुछ नहीं कर सकता और वही लड़का आगे चलकर दुनिया का एक महान scientist बन गया।

Fact no.4-

जैसा कि मैंने आपको बताया कि Einstein को मंदबुद्धि कहा जाता था तो एक बार Einstein के math's के professor ने Einstein को lazy dog कह दिया था। Einstein पढ़ाई में ज्यादा अच्छे नहीं थे लेकिन इनका favourite subject math's ही था।

Fact no.3-

1952 में Einstein को Israel की तरफ से राष्ट्रपति बनने का offer आया लेकिन उन्होंने यह कहकर मना कर दिया कि वह politics के लिए नहीं science के लिए बने हैं।

Fact no.2-

Einstein पूरा focus के साथ काम करने के लिए पूरी नींद लेते थे। Einstein पूरे 10 घंटे सोते थे ताकि वो पूरा मन लगाकर काम कर सकें।

Fact no.1-

  Einstein के पास बहुत सारे teenager आया करते थे उनकी success का राज जानने के लिए। तो एक बार एक teenager आया और उसने उनसे सवाल किया कि आप दुनिया के इतने महान scientist हैं और लोग आपकी तारीफ करते हुए थकते नहीं हैं तो इस महानता का secret क्या है?
तो Einstein ने सिर्फ एक word में अपना answer दिया और वो word था -

                     "लगन"


Interesting facts about our brain.


 

हमारा दिमाग दुनिया की सबसे complex चीजों में से एक है। हर दिन हमारे दिमाग में 7000 thought आते हैं।यह brain जितना आप सोचते हो उससे कहीं ज्यादा शक्तिशाली और जटिल है। आज मैं आपको human brain के बारे में कुछ मजेदार facts बताऊंगा।  चलो शुरू करते हैं।

Fact no. 1-

Your brain generates enough electricity to power the lightbulb.

जब भी आप कुछ देखते हैं, हंसते है, खेलते है या चलते हैं, तो  आपके neurons के अंदर message traffer होने लगते है। जब आप सोते हैं और जब आप जागते हैं तब भी। आपका दिमाग इतने message transfer करता है जिनकी मात्रा phone calling, messages से भी ज्यादा होती है और यह इतनी बिजली produce करते है कि एक light bulb भी जलाया जा सकता है।

Fact no. 2-

Neurons in our brain-

हमारे दिमाग में लगभग 10000 करोड़ से भी ज्यादा neurons connections हैं। यह neurons हमेशा message transfer करते रहते हैं। जब भी आप कोई नई चीज देखते हो तो इनके बीच connection बनते रहते हैं 10000 करोड़ neurons से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि हमारा दिमाग कितना powerful है।

Fact no. 3-

Oxygen-

आपके brain का वजन लगभग 1.5 kg है पर आपका brain आपकी body का 20% oxygen और खून को use करता है अगर आपकी body में से सिर्फ 5-10 मिनट के लिए  oxygen supply रोक दी जाए तो आपका brain permanent damage हो सकता है।

Fact no. 4-

Pineal gland(तीसरी आंख)-

जब तीसरी आंख की बात आती है तो बहुत लोग मानते हैं कि बस यह एक कल्पना है myth है लेकिन ये third eye  scientifically proved है अगर मैं science की भाषा में बोलूं तो इसे pineal gland कहा जाता है जिसका size 5-8 mm होता है जो हमारे brain के दोनों hemisphere के बीच में exist करता है और इसके बारे में आप बहुत सारे articles Google पर पढ़ सकते हैं।

तो ये थीं कुछ मजेदार सी बातें हमारे दिमाग के बारे में।




Most amazing and interesting facts about Earth


 1. Age of Earth, How it is calculated-
     धरती की उम्र, इसे कैसे मापा गया-

 (i) The age of earth is 450 crore years.
      पृथ्वी 450 करोड़ साल पुरानी है। 

(ii) It was calculated by a technique named               Radiometric dating.  
   इसकी गणना Radiometric Dating technique  से       की गई थी।

2. Temperature of Earth-

    धरती का तापमान-

 The temperature of the earth is 16 degrees Celsius but on 10 July 1930 Death Valley United States has recorded the highest temperature on Earth which is 56°C and the lowest temperature of the Earth which is -89.2° Celsius recorded on 21 july 1983 in Vostok Station, Russia.

पृथ्वी का तापमान 16 डिग्री सेल्सियस है, लेकिन 10 जुलाई 1930 को Death Valley, United States में पृथ्वी पर सबसे अधिक तापमान दर्ज किया है, जो कि 56 ° C है और पृथ्वी का सबसे कम तापमान जो -89.2° C  है, जो 21 जुलाई 1983 को Vostok Station, Russia में दर्ज किया गया था।


3. Weight of Earth-

   धरती का वजन-

Do you know how much the Earth weighs?

The Earth weight is : 5974,000,000,000,000,000,000,000kg.

क्या आप जानते हैं कि पृथ्वी का वजन कितना है? पृथ्वी का वजन है:

5974,000,000,000,000,000,000,000 kg.


4. Speed of Earth-

   धरती की गति-

Do you know what is the speed of the Earth when he revolves around the sun ? 

The earth speed is 30 km/s.

क्या आप जानते हैं कि जब पृथ्वी सूरज का चक्कर  की गति क्या है? 

 पृथ्वी की गति 30km/s है।


So, these are some interesting and amazing facts about Earth.