Amazing superpower in our body that you don't know.


 आप सोचते होंगे कि अगर मेरे पास भी super-power होती तो कितना मजा आता। लेकिन चिंता मत करो आपकी body में ऐसी super-powers है जिनके बारे में आप अनजान हो। तो आज मैं आपको इन्हीं superpowers के बारे में बताऊंगा और इन्हें हासिल करने की technique भी बताऊंगा।

1. Body temperature control.

यह बहुत ही cool superpower है इस superpower से आप अपने body temperature को अपनी मर्जी से control कर सकते हो। यह कैसे करें? तो इसके लिए आपको सिर्फ और सिर्फ अपने mind के thoughts को control करना होगा। आपको daily meditation करनी होगी और जब भी आपको अपनी body temperature को control करना हो तो आपको अपने mind में सिर्फ body temperature के बारे में सोचना होगा इसके सिवा और कुछ भी नहीं। तभी आप अपने body temperature को control कर पाओगे।

2. Super strength.

ये ऐसी superpower है जिसकी मदद से आप की strength है वह कई गुना बढ़ जाएगी। यह तब सक्रिय होती है जब आप जिंदगी और मौत के बीच खड़े होते हो। एक बार एक 18 साल का लड़का जो किसी काम से बाहर जा रहा था उसे एक car ने hit किया और उसके ऊपर चढ़ गई। उस कार का वजन 1500 किलोग्राम था। हालांकि वह अभी भी जिंदा था। तभी एक दूसरे लड़के ने उसे देखा और भागते हुए उसके पास आया और उस कार को उठाकर side कर दिया इसे देखकर सब लोग बहुत हैरान हो गए। ऐसे बहुत सारे cases हो चुके हैं जिसमें लोगों ने ऐसे काम किए हैं जो एक आम इंसान के लिए impossible है यह power आप किसी भी time activate कर सकते हो पर इसके लिए आपको आपने mind को एहसास दिलाना होगा कि आप एक जिंदगी और मौत की situation में हो, यह सिर्फ meditation से ही हो सकता है।

3. Slowing down time.

मान लो कि अगर आप laptop या mobile में online पढ़ाई कर रहे हो तभी आपके घर में कोई gun लेकर आ जाए तो क्या होगा। आपको उसे देखकर डर तो लगेगा ही और साथ ही आप एक ऐसी feeling को experience करोगे जो आप नहीं जानते। वो है slow down time। एक बार एक scientist ने कई सारे police officer से एक सवाल किया कि जब आप किसी mission पर होते हो तब आपको कैसा feel होता है। तो उनमें से 90% ने इसी slow down time के बारे में कहा। जब उनके पास सोचने के लिए ज्यादा time नहीं होता तब उनका माइंड चीजों को उनके लिए slow कर देता है ताकि उन्हें सही decision लेने के लिए ज्यादा time मिल सके।

अगर आपको यह सारी power हासिल करनी है तो आपको meditation करना होगा, अपने mind को अपने control में लाना होगा और zero thought वाली state में जाना होगा। यह थी कुछ super-power जो आप भी अपने अंदर meditation के through ला सकते हो।

Previous Post
Next Post
Related Posts