Amazing facts about our body.


 

हमारी body देखने में जितनी simple लगती है उतनी है नहीं। आज मैं आपको हमारी amazing body के बारे में कुछ amazing facts बताऊंगा, जो आप सबको हैरान कर देंगे चलो शुरू करते हैं।

Fact no.1-

Saliva (लार)।

मैं उसी लार की बात कर रहा हूं जो आपके मुंह में किसी भी tasty चीज को देखने के बाद आती है जब आप खाना चबाते हो तो यह उस खाने को smooth बनाती है और digestion के लिए तैयार करती है। Amazing बात ये है कि अगर हम किसी इंसान की lifetime की लार को इकट्ठा करें तो वह इतनी होगी कि दो swimming pool को भी भर देगी। है ना amazing बात।

Fact no.2-

Shedding of the skin-

आपकी body आपकी skin को regularly झाड़ती रहती है और आपको पता भी नहीं चलता। क्या आपको पता है कि हर second 600 skin cells आपकी body से झड़ जाती हैं।

Fact no.3-

The power of acid in our body-

हमारे digestive system में एक acid होता है जिसका नाम है hydrochloric acid। यह इतना powerful होता है कि यह कुछ भी गला सकता है कुछ भी का मतलब है कुछ भी। ये इतना powerful होता है कि ये एक blade को भी गला सकता है।

Fact no.4-

Megapixels of an eye-

Camera की quality MP (megapixels)  में मापी जाती है। आपका कैमरा 8mp 12mp 32mp 64mp का होगा पर क्या आपको पता है कि हमारी आंख कितने megapixels की है। ये 576 megapixels की होती है , इसलिए आप अपनी आंखों से इतना clear देख पाते हैं।

Fact no.5-

Length of DNA and Lungs-

हर किसी इंसान के अंदर DNA होता है जिसमें उसके character की सारी information store रहती है अगर आप अपने सारे DNA को खोल दो और एक line में convert कर दो तो वो 1600 करोड़ किलोमीटर तक हो जाएगा और अगर हम अपने lungs यानी फेफड़ों को फैला दें तो वो एक tennis court के जितना हो जाएगा।

तो यह थे कुछ amazing facts हमारी amazing सी  body के बारे में।

Previous Post
Next Post
Related Posts