ठंड में हमारे मुंह में से भाप क्यो निकलती हैं? Amazing and interesting facts


सर्दी में हमारे मुंह से भाप क्यों निकलती है? इसका क्या कारण है? और क्या आपको पता है कि अगर हमारी body के सारे muscles को निकालकर एक ही जगह fit कर दिया जाए तो वह कितना वजन उठा पाएगा? 

ऐसे ही amazing और interesting facts आज आप जानोगे। चलो शुरू करते हैं-

 Fact no. 7-

June 2016 में Twitter में बहुत बड़ा hacking attack हुआ था और करीब 3,30,00000 लोगों का Twitter account hack हो गया था और उनमें से करीब 1,20,000 लोगों का पासवर्ड था 12345678।

Fact no. 6-

Chile का Alacama Desert एक ऐसी जगह है जहां पर कभी भी बारिश नहीं हुई। हां, जब से पृथ्वी की शुरुआत हुई है तब से एक बूंद भी वहां बारिश नहीं हुई।

Fact no. 5-

अगर एक human body के सारे muscles को combine कर दें तो वह करीब 25 ton तक का वजन उठा सकता है।

Fact no. 4-

अगर आप दो गिलास लो जिनमें से एक में ठंडा पानी है और दूसरे में गर्म, तो अगर आप उन दोनों को fridge में रखोगे तो कौन सा गिलास पहले बर्फ बनेगा? आप कहोगे कि सीधी सी बातें हैं ठंडा वाला जल्दी बर्फ बनेगा क्योंकि वह पहले से ही ठंडा है, लेकिन नहीं गर्म पानी ज्यादा जल्दी बर्फ बनेगा और ठंडा पानी देर में बर्फ बनेगा। इसे scientist ने mpemba effect कहा है।

Fact no. 3-

जब आप शर्माते हो तो आपके गालों के साथ-साथ आपका पेट भी लाल होता है यानि शर्माते वक्त आपका मुंह तो लाल होता ही है जिसका scientific कारण यह है कि उस time आपके मुंह में ज्यादा blood पहुंचने लगता है और साथ ही आपके पेट की lines भी लाल हो जाती हैं।

Fact no. 2-

घोड़ा बहुत तेज दौड़ता है यह आपको पता ही होगा लेकिन जो ostrich होता है, शुतुरमुर्ग होता है वह घोड़े से भी तेज दौड़ता है।

Fact no. 1-

सर्दी में सुबह-सुबह मुंह में से भाप क्यों निकलती है? तो इसका जवाब है कि जो आप निकलता हुआ देखते हो वह असल में पानी होता है आपको यह पता ही होगा कि आप oxygen लेते हो और जब आप सांस छोड़ते हो तो CO² बाहर निकलती है। तो बात यह है कि सिर्फ CO² ही बाहर नहीं निकलती बल्कि साथ में पानी भी बाहर निकलता है लेकिन वह आपको दिखता नहीं है क्योंकि वह invisible होता है और इसे invisible रहने के लिए warm temperature चाहिए, energy चाहिए। ठंड में उसे warm temperature और energy नहीं मिल पाती जिसकी वजह से वह बाप बनकर निकलता है।


Motivational story | 200 Rs. से 2000 करोड़ तक का सफर | Madan Paliwal |


   

            Madan Paliwal


अक्सर लोग बड़े target hit करने के चक्कर में छोटे target को भूल जाते हैं। लोग सोचते हैं कि जब भी कुछ करूंगा बड़ा करूंगा और यहीं पर लोग गलती कर बैठते हैं। इसी से related एक real story है Madan Paliwal की Miraj group के founder जिन्होंने ₹200 से शुरू किया और 2000 करोड रुपए तक का सफर तय किया। कैसे? आइए जानते हैं।

जब Madan 7वी कक्षा में थे तभी से उन्होंने अपने business की शुरुआत कर ली थी। हालांकि वह उसमें successful नहीं हुए क्योंकि उस time उनके पास इतना पैसा नहीं था। शुरुआत करने का एक सबसे बड़ा फायदा यह हुआ कि उन्हें business की knowledge हो गई कि business कैसे किया जाता है।

 हजार लोग ऐसे होते हैं जो सोचते हैं कि मैं कुछ बड़ा करूंगा पर उनमें से एक ऐसा होता है जो कि छोठी ही सही लेकिन शुरुआत कर देता है और वो उन हजार लोगों से कहीं आगे होता है क्योंकि उसने शुरुआत कर ली है।

Madan Paliwal ने बचपन में ही सोच लिया था कि मैं बड़े होकर business ही करूंगा। आगे चलकर उन्होंने कई सारे business किए। जैसे की नमकीन बनाने का, plastic bags बेचने का यहां तक कि उन्होंने अपने दोस्त के वहां पर एक पाव भाजी वाले के पास भी काम किया। उनमें उन्हें सफलता तो नहीं मिली पर वह निराश भी नहीं हुए क्योंकि वह सोचते थे कि business मे loss profit तो होता ही है, यही सोचकर वह आगे बढ़ते रहें और नई-नई चीजें try करते रहे। लगातार failure मिल रही थी और जिम्मेदारियां भी उनकी बढ़ रही थी इसलिए उन्होंने अपनी condition देखते हुए एक government job join कर ली। हालांकि उनका सपना businessman बनने का था, वह जॉब से खुश नहीं थे पर फिर भी उन्होंने अपनी situation देखते हुए यह काम किया। वह खाली time में सोचते रहते थे कि मैं क्या business कर सकता हूं।

  एक बार public transport करते वक्त उनके पास वाले ने उन्हें तंबाकू offer किया जिससे उनके मन में एक idea आया कि ये business हो सकता है फिर उन्होंने Miraj group की स्थापना की और उनका मिराज तंबाकू बहुत famous हुआ। और उनका यह business बहुत successful रहा और आगे चलकर उन्होंने बहुत सारे fields में अपना हाथ अपनाया और बाद में उन्होंने फिल्म production में भी अपना हाथ बढ़ाया।   उन्हें sports में भी interest था इसलिए उन्होंने stadium भी खोला और सारे बिजनेस उनके सफल रहे। उन्होंने 1987 में almost ₹200 से अपना business शुरू किया था पर आज उनका पूरा business का value 2000 करोड़ से भी ज्यादा है।

अगर Madan अपने business की शुरुआत ही नहीं करते, अपनी situation को देखकर government job में ही रहते तो क्या वो आज इतने बड़े मुकाम पर होते हैं? पूरी story को सिर्फ तीन लाइन में समझ लो-

1. जो करना है,  शुरुआत कर दो।

2. Fail हो तो अटकना मत आगे बढ़ते जाना।

3. अगर कुछ करना है तो आगे बढ़ना ही पड़ेगा, risk लेना ही पड़ेगा और अपने comfort zone से बाहर आना ही पड़ेगा, otherwise कुछ नहीं हो सकता।


How to increase memory power? अपनी स्मरण शक्ति को कैसे बढ़ाए?

           

  Increase memory power within 7 days

  क्या आपके साथ ऐसा होता है कि आप कुछ याद करते हो पर उसे ज्यादा देर तक याद नहीं रख पाते और आप अपनी learning power को increase करना चाहते हो, तो आज मैं आपको कुछ ऐसे tips दूंगा जिससे आपकी learning power और intelligence 10 गुना बढ़ जाएगी।

  अगर आपको अपनी learning power बढ़ानी है तो आपको अपने mind को शांत करना होगा आप notice करना आपका दिमाग पूरे दिन busy रहता है आपके दिमाग में बहुत सारी images और बातें चलती रहती हैं। आपको बस अपने mind में जो बातें चल रही हैं उन्हें शांत करना है और अगर इसे आप सिर्फ 1 हफ्ते तक करोगे तो आपका माइंड खुद शांत हो जाएगा और आपकी समझने की शक्ति और intelligence बढ़ जाएगी क्योंकि जब आपका माइंड शांत रहता है तब वह ज्यादा अच्छी तरह से काम कर पाता है। इसके बाद आप यह भी चाहोगे कि मेरी intelligence तो ऐसे बढ़ जाएगी पर memory power कैसे बढ़ेगी? तो किसी भी चीज को हम अपने 5 senses की मदद से याद रख पाते हैं हमारे 5 senses हैं:

(a) Visual: किसी चीज को देखकर याद करने को visual learning कहते हैं। जैसे आपने road पर किसी कार को देखा और उसे याद रख लिया यानी आपने उस कार की image को अपने मन में बैठा लिया। इसमें आपने visual learning का प्रयोग किया। 

(b) Auditory sense: यानी आवाज को याद रखना। आपने अपने favourite singer के गाने तो जरूर सुने होंगे, तो उनकी आवाज आपको याद रहती है। इसे ही ऑडिटरी लर्निंग कहते हैं।

(c) Olfactory sense: किसी भी perfume की smell आपको इसी olfactory sense यानि nose की मदद से याद रह पाती है।

(d) Taste: अपनी favourite dish की taste आपको याद रहती है तभी तो वो आपकी favourite है। यह आपको इसी की मदद से याद रह पाती है।

(e) Feel: किसी गरम तवे पर हाथ रखना कैसा लगता है यह आपको पता ही होगा तो यह आप इसी sense की मदद से कर पाते हो।

  हमारा brain किसी computer से भी ज्यादा तेज होता है। और अब आप सोच रहे होगे कि अगर हमारा दिमाग computer से भी ज्यादा तेज है तो हम चीजों को याद क्यों नहीं कर पाते? तो इसका जवाब है कि आपको चीजों को याद रखने की सही technique नहीं पता।आप अगर किसी चीज को याद रखना चाहते हो तो आप रट्टा मारते हो और आप यहां सिर्फ एक sense यानि Auditory sense का इस्तेमाल करते हो अगर आपको 5 senses मिली है तो आप एक sense का इस्तेमाल क्यों कर रहे हो? अगर आप पांचों senses का use करके किसी चीज को याद करोगे तो आपको वह कई सालों तक भी याद रहेगी। जब भी आप कोई चीज याद कर रहे हो तो उसे रटने की जगह उसे feel करो। अगर आप कोई line याद करना चाहते हो तो आप अपने माइंड में उसकी एक story create कर दो फिर वह लाइन आपको सालों साल तक याद रहेगी।

  कई बार ऐसा भी होता है कि आपने सब कुछ अच्छी तरह से याद कर लिया पर exam time पर आपको वह सब याद नहीं रहता यह होता है ये आपकी state of mind, आपकी exam के डर की वजह से होता है। आप जब भी exam hall में बैठो तो exam शुरू होने से पहले 10 से 15 बार गहरी सांस लो। इससे आपके अंदर ज्यादा oxygen जाएगी और आप relax हो जाओगे, जिससे आप सब कुछ याद रख पाओगे। 


Amazing superpower in our body that you don't know.


 आप सोचते होंगे कि अगर मेरे पास भी super-power होती तो कितना मजा आता। लेकिन चिंता मत करो आपकी body में ऐसी super-powers है जिनके बारे में आप अनजान हो। तो आज मैं आपको इन्हीं superpowers के बारे में बताऊंगा और इन्हें हासिल करने की technique भी बताऊंगा।

1. Body temperature control.

यह बहुत ही cool superpower है इस superpower से आप अपने body temperature को अपनी मर्जी से control कर सकते हो। यह कैसे करें? तो इसके लिए आपको सिर्फ और सिर्फ अपने mind के thoughts को control करना होगा। आपको daily meditation करनी होगी और जब भी आपको अपनी body temperature को control करना हो तो आपको अपने mind में सिर्फ body temperature के बारे में सोचना होगा इसके सिवा और कुछ भी नहीं। तभी आप अपने body temperature को control कर पाओगे।

2. Super strength.

ये ऐसी superpower है जिसकी मदद से आप की strength है वह कई गुना बढ़ जाएगी। यह तब सक्रिय होती है जब आप जिंदगी और मौत के बीच खड़े होते हो। एक बार एक 18 साल का लड़का जो किसी काम से बाहर जा रहा था उसे एक car ने hit किया और उसके ऊपर चढ़ गई। उस कार का वजन 1500 किलोग्राम था। हालांकि वह अभी भी जिंदा था। तभी एक दूसरे लड़के ने उसे देखा और भागते हुए उसके पास आया और उस कार को उठाकर side कर दिया इसे देखकर सब लोग बहुत हैरान हो गए। ऐसे बहुत सारे cases हो चुके हैं जिसमें लोगों ने ऐसे काम किए हैं जो एक आम इंसान के लिए impossible है यह power आप किसी भी time activate कर सकते हो पर इसके लिए आपको आपने mind को एहसास दिलाना होगा कि आप एक जिंदगी और मौत की situation में हो, यह सिर्फ meditation से ही हो सकता है।

3. Slowing down time.

मान लो कि अगर आप laptop या mobile में online पढ़ाई कर रहे हो तभी आपके घर में कोई gun लेकर आ जाए तो क्या होगा। आपको उसे देखकर डर तो लगेगा ही और साथ ही आप एक ऐसी feeling को experience करोगे जो आप नहीं जानते। वो है slow down time। एक बार एक scientist ने कई सारे police officer से एक सवाल किया कि जब आप किसी mission पर होते हो तब आपको कैसा feel होता है। तो उनमें से 90% ने इसी slow down time के बारे में कहा। जब उनके पास सोचने के लिए ज्यादा time नहीं होता तब उनका माइंड चीजों को उनके लिए slow कर देता है ताकि उन्हें सही decision लेने के लिए ज्यादा time मिल सके।

अगर आपको यह सारी power हासिल करनी है तो आपको meditation करना होगा, अपने mind को अपने control में लाना होगा और zero thought वाली state में जाना होगा। यह थी कुछ super-power जो आप भी अपने अंदर meditation के through ला सकते हो।